MP ट्रेन टिकट के नाम पर लूट ली अस्मत. सागर रेलवे स्टेशन पर टीसी ने महिला यात्री से किया दुष्कर्म

Ticket Collector raped female passenger at Sagar railway station Madhyapradesh

MP ट्रेन टिकट के नाम पर लूट ली अस्मत.  सागर रेलवे स्टेशन पर टीसी ने महिला यात्री से किया दुष्कर्म
MP ट्रेन टिकट के नाम पर लूट ली अस्मत.  सागर रेलवे स्टेशन पर टीसी ने महिला यात्री से किया दुष्कर्म

सागर! क्या आप सोच सकते है की ट्रेन का टिकिट नही होने की कीमत किसी महिला को अपनी अस्मत लुटा कर चुकानी पढ़ सकती है, जी हा यह लज्जित करने वाली घटना हुई है मध्यप्रदेश के सागर में वह भी रेलवे स्टेशन पर और महिला यात्री के साथ घृणित मानसिकता का कार्य किया है रेलवे के टीसी ने...

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुना की रहने वाली पीड़िता पति के साथ अपने पिता के घर सागर के मकरोनिया आने के लिए गुना रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी जहां से पति महिला को ट्रेन में बैठा कर खुद टिकट लेने काउंटर पर चला गया था वह टिकट लेकर वापस आता इससे पहले ही ट्रेन चल दी और ना महिला ट्रेन से उतर पाई ना पति ट्रेन पकड़ पाया ऐसे में वह महिला बिना ट्रेन टिकट के गुना से सागर भागलपुर एक्सप्रेस से  रात 8.15 बजे पहुंच गई और ट्रेन से उतर कर वह बाहर जाने लगी तभी वहां मौजूद टीसी (Ticket Collector) राजूलाल मीणा ने उससे टिकट मांगा महिला ने टिकिट नही होने की बात कहते हुवे उसे जब पति के पास टिकट होने और गुना में ट्रेन छूटने की बात बताई तो tc मीणा महिला को चालान करने की बात कहते हुवे उसे अपने साथ पंचशील पेट्रोल पंप के पास स्थित रेलवे आवास पर ले गया जहां पर आरोपी टीसी ने महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद रात 9.30 बजे महिला को जाने दिया। जिसके बाद महिला अपने घर चले गई थी शनिवार रात्रि की घटना की जानकारी महिला ने अपने पति को दी और रविवार को पति के साथ सागर के कैंट थाने पहुंच कर शिकायत की जहां घटना स्थल जीआरपी थाना क्षेत्र का होने के चलते जीरो पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए कैश डायरी जीआरपी पुलिस को सौंप दी गई है